Tuesday, July 13, 2010

प्यार का मीटर...

दुनिया में इतने हो गए आविष्कार
लेकिन देवगन यार, प्यार मापने का अगर कोई बन जाए औजार
तो एकतरफा प्रेम करने वालों को भी मिल जाएगा हथियार
प्रेमी जैसे करता इज़हार, लड़की करने वाली होती 10 बहाने बता इंकार
प्रेमी बोलता ये लो प्यार का मीटर, मेरे दिल में लगा है तुम्हारे प्यार का हीटर,
अच्छा अभी माप लेती हूं, लो सबकुछ जांच लेती हूं,
अरे-अरे तुम तो मुझसे करते हो 100 डिग्री प्यार, पिछला वाला तो 99 डिग्री करता था यार,
लेकिन तुम मुझे पहले क्यो नहीं बताए, पहले क्यों नहीं इजहार फरमाए
प्रेमी- अरे कंपनी ने मीटर ही अभी-अभी बनाए, हम विदेश से किराए पर है इसे मंगवाए, एक महीने की पगार है लगाए, तो इस तरह दोस्तों कुछ आशिकों के चेहरे खिल भी जाते,
कुछ गुमनाम हमसफर मिल भी जाते। कुछ आशिक हिल भी जाते,
मौका-ए-वारदात पर अंडों की तरह छिल भी जाते
जो इस टेस्ट में फेल हो जाते, उनके साथ-साथ बड़े-बड़े खेल हो जाते,
वो कभी प्रेम के मैदान पर मेल ना खाते,
दोस्तों ऐसा अगर कोई मीटर अगर बन जाते
तो शायद दुनिया के आधे से ज्यादा जोड़े छूट जाते,
बनने से पहले ही टूट जाते, सारी मस्ती-मीटर गेम जीतने वाले लूट जाते
अगर किसी नामचीन कंपनी ने ऐसे प्यार के मीटर बनाए होते

तो हम भी प्रेम के टेस्ट में अव्वल आये होते,
दोस्तों उन युवाओं को इसकी दरकार है
जिन्होने कभी-कहीं या किसी से किया so called सच्चा प्यार है..
क्या अटपटा शब्द लगता ये सच्चा प्यार है, true love की बहार है
दोस्तों आपको लगता है कि प्रेम के मीटर का होना चाहिए आविष्कार
या इनके बिना भी तो चल रहा प्रेम का संसार, जरुर बताये मुझे अपने विचार

No comments:

Post a Comment