Tuesday, July 24, 2012

Nanhi PARIyo ko bachana hai...



भ्रूण हत्या के मामले आजकल भले ही हमारे सामने ना आ रहे हो..पर इसका ये मतलब नहीं कि ये पूरी तरह से खत्म हो गए हो. शहरों में तस्वीर तेज़ी से बदली है और लड़कियों के पैदा होने पर उतनी ही खुशी मनाई जाती है..पर हमारे ही देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां लोगों की मानसिकता अब भी नहीं बदली...